अगर आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकाली है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 430 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2014 है. यह वैकेंसी फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा.
योग्यता: भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चरल साइंस/ बायोकेमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. केमिस्ट्री और मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट्स भी इस जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है.
उम्र: आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.
फीस: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 115 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 55 रुपये और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 15 रुपये है.
तिथि: उम्मीदवार 14 जुलाई, 2014 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2014 है.
अधिक जानकरी के लिए uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें.