उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (पीसीएस) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट में 654 पदों पर चयन हुआ है. मऊ के पंकज सिंह ने इस एग्जाम में बाजी मारी है. वहीं इलाहाबाद के तेलियरगंज के नागेन्द्र नाथ यादव को दूसरा स्थान मिला है.
महिला वर्ग में आगरा की मेघा गर्ग को पहला एवं संयुक्त सूची में तीसरा स्थान मिला है. महिलाओं में मिर्जापुर की ज्योति राय को दूसरी एवं संयुक्त सूची में चौथी रैंक मिली है, पांचवें स्थान पर अविनाश त्रिपाठी रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने करीब 654 पोस्ट के लिए ये एग्जाम लिया था. एग्जाम में करीब 11340 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इंटरव्यू के लिए 2095 कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, जो तीन दिन तक चला था. जिन कैंडिडेट्स का चयन हुआ है वो वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
केंद्र सरकार करेगी 10 करोड़ भर्ती
आपको बता दें कि इस एग्जाम में सबसे अधिक 131 पद बीडीओ के हैं. इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी समेत 654 पद शामिल हैं.