UP TGT PGT Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सेकेण्डरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. UPSESSB ने कुल 4163 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर दर्ज किये जा सकते हैं.
UP TGT PGT Recruitment 2022: पदों का विवरण
UPSESSB TGT 2022 भर्ती के लिए 3539 भर्तियां निकलीं हैं, जबकि UPSESSB PGT 2022 भर्ती के लिए 664 रिक्तियां उपलब्ध हैं. किस विषय में कितने पद खाली है, इसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
UP TGT PGT Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे जनरल कैटेगरी और ओबीसी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 750 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये पीस के रूप में देने होंगे. अगर आयुसीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
UP TGT PGT Recruitment 2022: कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित हो जाने पर उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
UP TGT PGT Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 2: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
स्टेसप 3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद 'Validate & Preview' और फिर 'Submit application' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
स्टेप 5: अपनी फोटो और सिग्नेफचर अपलोड कर फाइनल सब्मिट कर दें.