UPMSP compartment, improvement exams 2020: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10वीं- 12वीं के लिए कंपार्टमेंटल या इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. परीक्षा 3 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है. परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे और दोपहर 2 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह पहली बार है जब कक्षा 12वीं के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले यह केवल कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए था. जो छात्र परीक्षा में असफल हो गए थे या अंक सुधारना चाहते थे, वे परीक्षा दे सकते हैं. हॉल टिकट upmsp.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा. बोर्ड नियम के अनुसार, उम्मीदवारों को फेस मास्क के बिना परीक्षा केंद्रों पर अनुमति नहीं दी जाएगी.
बोर्ड ने परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों को इसे साफ करने और COVID-19 पर सरकारी दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है. इस साल 25 लाख से अधिक छात्रों में से, 82.31 प्रतिशत छात्र कक्षा 10वीं में और 74.63 प्रतिशत कक्षा 12वीं में पास हुए हैं.
यूपी बोर्ड 2020 में, कक्षा 10वीं और 12वीं के दोनों टॉपर बागपत जिले के एक ही स्कूल से थे. रिया जैन और अनुराग मलिक ने क्रमशः 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप किया है.