Uttarakhand Technical University: उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. ये काउंसलिंग शेड्यूल BTech, BPharm, BArch, BDesign, BHMCET, MPharm, MTech, MBA, MHM और MCA प्रोग्राम्स के लिए जारी किया गया है.
यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन उम्मीदवारों को सीटों के आवंटन के लिए जेईई मुख्य स्कोर पर विचार करेगा. प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 21-28 सितंबर, 2020 तक उपलब्ध होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in पर जाएं.
बोर्ड ने कहा कि BHMCET और BDesign कोर्सेज में एडमिशन कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करना होगा.
BTech, BPharm और BArch प्रवेश जेईई मुख्य स्कोर और कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर किए जाएंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद खाली सीटों को संस्थानों द्वारा "ऑन द स्पॉट काउंसलिंग" के जरिए भरा जाएगा.
Uttarakhand Technical University: यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स
रजिस्ट्रेशन की तारीख - 21 सितंबर से 28 सितंबर तक
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग- 30 सितंबर-3 अक्टूबर, 2020
सीट आवंटन- 7 अक्टूबर 2020
रिपोर्टिंग के लिए एडमिशन- 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2020