scorecardresearch
 

उत्तराखंड PSC ने 237 पदों की वैकेंसी निकाली

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 237 पदों की वैकेंसी निकाली है. ये सारे पद अलग-अलग विभागों और कैटेगरी के हैं. ऑनलाइन आवदेन भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2014 है. वहीं परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2014 है.

Advertisement
X
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 237 पदों की वैकेंसी निकाली है. ये सारे पद अलग-अलग विभागों और कैटेगरी के हैं. ऑनलाइन आवदेन भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2014 है. वहीं परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2014 है.

Advertisement

पदों का विवरण
डिप्टी कलेक्टर-16
पुलिस डीएसपी- 21
एग्रिकल्चर सर्विस अफसर- सेक्शन बी- 05
एग्रिकल्चर सर्विस अफसर- सेक्शन सी- 06
एग्रिकल्चर सर्विस अफसर- सेक्शन डी- 01
डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर अफसर- 06
असिस्टेंट केन कमिश्नर- 02
पब्लिसिटी अफसर (केन सूगर डिपार्टमेंट)- 01
असिस्टेंट डिविजनल ट्रांसपोर्ट अफसर- 05
वर्क अफसर (जिला पंचायत)- 06
क्लॉज विकास अफसर- 32
फाइनेंस अफसर- 23
असिस्टेंट लेबर कमीशन- 03
असिस्टेंट डायरेक्टर- 06
जिला टूरिज्म विकास अफसर- 09
पब्लिसिटी अफसर (स्पोर्ट्स विभाग)- 02
डिस्ट्रिक्ट सेविंग्स अफसर- 01
डिप्टी रजिस्ट्रार- 19
इनफॉर्मेशन अफसर- 11
टांसपोर्ट टैक्स अफसर- 11
जिला युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अफसर- 39
डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर- 02
रिजनल फूड अफसर- 05
प्रोबेशन अफसर- 01
 
ज्यादा जानकारी के लिए http://ukpsc.gov.in/latestupdate/index/260-Recruitments पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement