scorecardresearch
 

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें एप्‍लाई

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.

Advertisement
X
जानिए वैकेंसी डिटेल
जानिए वैकेंसी डिटेल

Advertisement

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो यानी IB में बंपर वैकेंसी निकली है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन Assistant Central Intelligence Officer ACIO-II (GradeII/Executive) पद के लिए हैं. जानें वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्‍स-

कुल पद

1,430

पद का नाम

Assistant Central Intelligence Officer (GradeII/Executive)

पात्रता

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही कंप्‍यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए.

उम्र

18 से 27 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.

सेलेक्‍शन

लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें

ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.nic.in पर जाकर एप्‍लाई करे.

महत्‍वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर

चलान के माध्‍यम से फीस भरने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर

टायर 1 एग्‍जाम: 5 अक्‍टूबर 2017

टायर 2 एग्‍जाम: 7 जनवरी 2018  

Advertisement
Advertisement