इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. सभी पद इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद
95
UPPSC में 3,838 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें एप्लाई
पद का नाम
टेक्नीशियन प्रशिक्षु
पात्रता
इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम या सैंडविच डिप्लोमा किया हो या कर रहे हों. डिस्टेंस लर्निंग या पार्ट टाइम पढ़ाई वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे.
उम्र
18 से 24 साल के बीच आयु हो.
एडिटोरियल असिसटेंट बनने का मौका, इंटरव्यू से होगा चयन
सेलेक्शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा का वेटेज 85 प्रतिशत और इंटरव्यू का वेटेज 15 फीसदी होगा.
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर एप्लाई करें.
महत्वपूर्ण तिथि- ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से आंरभ होंगे. अंतिम तिथि 13 फरवरी है.