Telangana State Public Service Commission (TSPSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.
संस्थान का नाम
Telangana State Public Service Commission
(TSPSC)
पदों की संख्या
4362
केनरा बैंक में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 28 हजार होगी सैलरी
पद के नाम
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT)
अंतिम तारीख
4 मई 2017
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 60%
मार्क्स प्राप्त किए हो. साथ ही B.Ed की डिग्री का होना
भी अनिवार्य है.
10वीं पास के लिए Heavy Water Board में वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी
उम्र
अभ्यर्थी की उम्र 18 से 44 साल के बीच हो.
चयन प्रकिया
स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन होगा.
IBPS में DGM पद पर वैकेंसी, 62 साल तक के लोग कर सकते हैं एप्लाई
मासिक आय
Rs 28,940 से Rs 78,910
कैसे करें आवेदन
Telangana State Public Service Commission
(TSPSC) की ऑफिशयली वेबसाइट
www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन
कर सकते हैं.