scorecardresearch
 

10वीं पास के लिए उत्तरी रेलवे में वैकेंसी

नॉदर्न रेलवे, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स पर्सन की भर्तियां निकली है. यहां 10 पोस्ट खाली है. इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Northern Railway logo
Northern Railway logo

नॉदर्न रेलवे, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स पर्सन की भर्तियां निकली है. यहां 10 पोस्ट खाली है. इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

योग्यता : आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. उनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल परफॉर्मेंस और इंटरव्यू को देखकर किया जाएगा.

एप्लीकेशन फीस: एप्लाई कर रहे सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 40 रुपये देने होंगे. फीस पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा जमा करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट Sports Officer/ HQ,Head Quarter Sports Association के फेवर में बनेगा जो Northern Railway, New Delhi को देय होगा.

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन कर रहे सभी आवेदक एप्लीकेशन फार्म को भर कर  और उसमें जरूरी डॉक्युमेंट और सर्टिफिकेट अटैच कर निम्नलिखित पते पर भेजें.
Sports Officer/ Headquarter Sports Association,
Northern Railway, Baroda House,
New Delhi, Room No. 7-G,
Annexe-II Building, Baroda House,
New Delhi-110001

ज्यादा जानकारी के लिए नॉर्दर्न रेलवे की ऑफिशियल साइट विजिट करें: www.nr.indianrailways.gov.in

Advertisement
Advertisement