नॉदर्न रेलवे, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स पर्सन की भर्तियां निकली है. यहां 10 पोस्ट खाली है. इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता : आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. उनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल परफॉर्मेंस और इंटरव्यू को देखकर किया जाएगा.
एप्लीकेशन फीस: एप्लाई कर रहे सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 40 रुपये देने होंगे. फीस पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा जमा करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट Sports Officer/ HQ,Head Quarter Sports Association के फेवर में बनेगा जो Northern Railway, New Delhi को देय होगा.
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन कर रहे सभी आवेदक एप्लीकेशन फार्म को भर कर और उसमें जरूरी डॉक्युमेंट और सर्टिफिकेट अटैच कर निम्नलिखित पते पर भेजें.
Sports Officer/ Headquarter Sports Association,
Northern Railway, Baroda House,
New Delhi, Room No. 7-G,
Annexe-II Building, Baroda House,
New Delhi-110001
ज्यादा जानकारी के लिए नॉर्दर्न रेलवे की ऑफिशियल साइट विजिट करें: www.nr.indianrailways.gov.in