डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने 594 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए एग्जाम 9 अप्रैल को होगा.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद
594
IOCL में वैकेंसी, जल्दी करें एप्लाई
पद का नाम
पोस्टमैन- 583
मेल गार्ड- 11
पात्रता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
आयु
27 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.
सैलरी
21,700 से 69,100 के बीच सैलरी होगी.
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.keralapost.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है.