scorecardresearch
 

NPCL में 56 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

न्‍यूक्लियर पॉवर कमीशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी NPCL में एसिसटेंट, स्‍टेनोग्राफर पोस्‍ट पर वैकेंसी निकली है. यहां जानें पूरी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
JOB IN NPCL
JOB IN NPCL

Advertisement

सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका आपके पास है. NPCL ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. 31 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 56
पद का नाम- एसिसटेंट, स्‍टेनोग्राफर
उम्र सीमा- 28 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी के अभ्‍यर्थियों को तय छूट मिलेगी.
योग्यता- कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं हो या मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्नातक हो.
सैलरी- चुने गए अभ्‍यर्थियों को 25,500 रुपए की तनख्‍वाह दी जाएगी.

HSSC ने निकाली 2,881 पदों पर वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

सेलेक्शन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चुना जाएगा.
कैसे करें अप्लाई- आधिकारिक साइट www.npcil.nic.in पर जाएं. लिंक खोलें. फॉर्म डाउनलोड करें, उसे भरें और सबमिट करें. इसके बाद इसका प्रिंटआउट इस पते पर भेज दें- Nuclear Power Corporation of India Limited, Kudankulam, PO, Radhapuram Taluk, Tirunelveli, Tamil Nadu- 627106.

Advertisement

इंडियन एयरफोर्स में 72 नौकरियां, जल्द करें एप्लाई...

महत्वपूर्ण तारीख- एप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.

Advertisement
Advertisement