scorecardresearch
 

Probationary Engineer के पद पर भर्तियां, कमाएं 40 हजार महीना

अगर आप काफी लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहे है तो आपके लिए सुनहरा मौका है, जल्द ही यहां एप्लाई कर महीने में कमाएं 40,000 हजार रुपये से ऊपर की सैलरी.  

Advertisement
X
Job Recruitment
Job Recruitment

The Bharat Electronics Limited (BEL) ने नोटिफिकेशन जारी कर Probationary Engineer (PE) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

Advertisement

संस्थान का नाम
The Bharat Electronics Limited (BEL)

पदों की संख्या
66

 10वीं पास के लिए Ashok Leyland में निकली बंपर भर्तियां

पद का नाम
Probationary Engineer (PE)

अंतिम तारीख
4 मई 2017

योग्यता
उम्मीदवार ने AICTE मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की हो.

High Court of Uttarakhand में न्यायधीश के पद पर वैकेंसी

मासिक आय
16,400 Rs से 40,500Rs.

उम्र
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी.

चयन प्रकिया
ऑनलाइट टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

यहां निकली PGT पदों पर वैकेंसी, 84 हजार होगी सैलरी...

अंतिम तारिख
11 मई 2017

कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement