scorecardresearch
 

एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल में वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

एमिटी स्‍कूल ने पीजीटी, टीजीटी और कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आप भी जानें पूरी डिटेल्‍स  

Advertisement
X
एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल
एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल

Advertisement

एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल में कई सारी वैकेंसी निकली हैं. ये वैकेंसी नोएडा और मयूर विहार ब्रांच के लिए हैं.

वैकेंसी डिटेल

नोएडा ब्रांच के लिए
पीजीटी- लीगल स्‍टडीज, मैथ्‍स
टीजीटी- इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस, संस्‍कृत
पीआरटी- मैथ्‍स
नर्सरी टीचर्स- फीमेल
जर्मन टीचर
इवेंट कॉर्डिनेटर
टीचर-मोंटेसरी लैब
लाइब्रेरियन
नर्स-फीमेल

मयूर विहार ब्रांच के लिए

पीजीटी- कॉमर्स, इकनोमिक्‍स
टीजीटी- इंग्लिश, ज्‍योग्राफी
जर्मन टीचर
कोच

योग्‍यता
टीजीटी- मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से सब्‍जेक्‍ट में बीए किया हो. साथ में बीएड की डिग्री.
पीजीटी- मान्‍या प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से सब्‍जेक्‍ट में एमए किया हो. बीएड की डिग्री हो. साथ में अनुभव भी.

महत्‍वपूर्ण तिथि: 4 जनवरी को छपे इस वैकेंसी के विज्ञापन के 7 दिन के भीतर एप्‍लाई करें.

ज्‍यादा जानकारी के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल की वेबसाइट पर क्लिक करें या स्‍कूल जाकर जानकारी प्राप्‍त करें.

Advertisement
Advertisement