इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क (ट्रेनी) पद पर 95 रिक्तियां निकली हैं. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकली हैं. चुने गए उम्मीदवारों को पहले एक साल के लिए लिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2014 है. इसके पद के लिए हर माह 12,500 रुपये की सैलरी तय की गई है.
योग्यता
इसके लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु 21 से 26 वर्ष के बीच है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से होगी. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेशनल या पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड डिग्री होनी चाहिए. यही नहीं डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग समेत कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
यूं होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन एक इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा नहीं होगी. ये इंटरव्यू जुलाई 2014 के तीसरे हफ्ते में हो सकता है.
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में खोले गए एक काउंटर से 150 रुपये में प्राप्त किए जा सकते हैं. उच्च न्यायालय की वेबसाइट ( http://www.allahabadhighcourt.in/event/law_clerk_29-03-14.pdf ) से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है और फीस पोस्टल ऑर्डर अथवा बैंक ड्राफ्ट के जरिए भेजी जा सकती है.