scorecardresearch
 

NIFT में वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

NIFT में बड़ी संख्‍या में वैकेंसी निकली हैं. आप भी एप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
NIFT
NIFT

Advertisement

नेशनल इंस्‍ट्टीयूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी यानी NIFT ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 27

पद का नाम
जूनियर एसिसटेंट: 12
मल्टि टास्किंग स्‍टॉफ: 15

पात्रता
जूनियर एसिसटेंट: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से कक्षा 12वीं पास हो. साथ में कंप्‍यूटर में डिप्‍लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
मल्टि टास्किंग स्‍टॉफ: 10वीं या उसके समकक्ष होना चाहिए.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट के आधार पर चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें
डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इस पते पर आवेदन भेजें: The Joint Director, National Institute of Fashion Technology, NIFT Delhi Campus, Hauz Khas, Near Gulmohar Park New Delhi-110016 - 670562

महत्‍वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है.

Advertisement
Advertisement