'तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड' (ओएनजीसी) में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली है. 6 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
कंपनी का नाम
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी)
पदों के नाम
ट्रेनी इंजीनियर्स
मैकेनिक (डीजल): 15
मैकेनिक (मोटर वाहन): 2
ट्रैक्टर मैकेनिक: 1
टर्नर: 2
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रॉनिक्स): 6
इलेक्ट्रीशियन: 8
फिटर: 16
चालक-सह-फिटर: 2
साधन मैकेनिक: 6
इंजीनियर (चक्की): 2
इंजीनियर: 4
इलेक्ट्रानिक्स और मैकेनिक: 3
सर्वेयर: 3
सचिव सहायक: 9
आईटी और ESMT: 2
ऑटो मैकेनिक: 2
रसायन विज्ञान लैब सहायक: 2
पदों की संख्या
89
योग्यता
उम्मीदवारों के मेट्रिक में 50% प्रतिशत अंक आए हों. साथ ही आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
मेट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
अंतिम तारीख
कंपनी ने आवेदन की अंतिम तारिख 6 मार्च तय की है.
कैसे करें एप्लाई
आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी प्रमाणपत्र 'महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और एचआर और एचएसएस तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड के ऑफिस जाकर जमा कराएं.