साउथ एमसीडी (दक्षिणी दिल्ली नगर निगम) के सरकारी विद्यालयों में अध्यापक के 1508 और काउंसलर के 24 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों में प्राइमरी टीचर के 800, नर्सरी टीचर के 120, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) के 588 व काउंसलर के 24 पद शामिल हैं. शैक्षिक व आयु संबंधी योग्यता के लिए एमसीडी की वेबसाइट http://www.mcdonline.gov.in/ पर जाएं.
आवेदन के लिए उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. सेलेक्शन शैक्षिक योग्यता व प्रोफेशनल योग्यता के अंकों के आधार पर होगा. अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों की सूची संबंधित वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2014 है. आवेदन करने व उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप एमसीडी की वेबसाइट http://www.mcdonline.gov.in/ पर लॉग इन करें.