पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के लिए 200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी है. इन पदों के लिए पुरुष आवेदन दे सकते हैं. जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप-सी (नॉन गैजेटेड) के तहत अस्थायी तौर पर भर्ती की जाएगी. इसे बाद में परमानेंट किया जा सकता है.
रिक्त पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 116, ओबीसी के लिए 62, एससी के लिए 34, एसटी के लिए 17 सीटें हैं.
अभ्यर्थियों के पास कम से कम ये क्वालिफिकेशन होनी चाहिए-.
उम्र सीमा: 18-25 साल. भारत सरकार के नियम के अनुसार आयुसीमा में छूट मिलेगी.
पे-स्केल: पे बैंड-1, 5200-20200 रुपये. ग्रेड पे- 2400 रुपये.
चुने गए अभ्यर्थियों को देश के किसी भी जगह तैनात किया जा सकता है. विदेश में भी पोस्टिंग हो सकती है. आईटीआईबीपी कानून के तहत उनकी नौकरी और तनख्वाह होगी.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-http://www.thesarkarinaukri.com/wp-content/uploads/2014/09/ITBP-HC.pdf