scorecardresearch
 

CRPF: पारामेडिकल स्टाफ के लिए वैकेंसी, 7 अक्टूबर तक आवदेन

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में पारामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इसके तहत सब इंस्पेक्टर, एएसपी और हेड कांस्टेबल के पदों पर बहाली की जाएगी. ग्रुप बी और सी के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. नौकरी अस्थाई होगी, जिसके बाद में स्थाई होने की संभावना है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में पारामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इसके तहत सब इंस्पेक्टर, एएसपी और हेड कांस्टेबल के पदों पर बहाली की जाएगी. ग्रुप बी और सी के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. नौकरी अस्थाई होगी, जिसके बाद में स्थाई होने की संभावना है.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर: 17 पद

योग्यता: इंटरमीडिएट या 10+2. जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में साढ़े तीन साल का कोर्स. नर्सिंग काउंसिल की ओर से ली गई परीक्षा में पास. सेंट्रल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में जनरल नर्स या मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत.

पे-स्केल: 9,300-34,800 रुपये (हर महीने)

ग्रेड पे: 4,200 रुपये

आयु सीमा: 30 साल (7 अक्टूबर 2014 तक). सरकारी नियम के अनुसार आयुसीमा में छूट

एएसपी (फार्मासिस्ट): 36 पद

योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट या 10+2. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित संस्था से फार्मेसी में दो साल का डिप्लोमा या डिग्री. फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत पंजीकृत.

पे-स्केल: 5,200-20,200 रुपये (हर महीने)

ग्रेड पे: 2800 रुपये

आयु सीमा: 20-25 साल (1 अगस्त 2014 तक). सरकारी नियम के अनुसार आयुसीमा में छूट.

आवेदन की आखिरी तारीख: 7 अक्टूबर 2014.

Advertisement

असम, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर का लद्दाख डीविजन, हिमाचल प्रदेश का लाहौल, स्पिती, पांगी इलाका, अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप के अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक आवेदन भेज सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें: http://crpf.nic.in/RECRUITMENT/483114.pdf

Advertisement
Advertisement