scorecardresearch
 

हरियाणा में हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. विभिन्‍न पदों के लिए 18 से लेकर 40 साल तक के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. विभिन्‍न पदों के लिए 18 से लेकर 40 साल तक के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो onlinehssc.in के माध्‍यम से 28 मार्च, 2014 को शाम 5 बजे अप्‍लाई कर सकते हैं. डालिए कुछ पदों पर एक नजर...

खेल व युवा मामलों से संबंधित:

जूनियर कोच क्रिकेट: पदों की संख्‍या- 15
जूनियर कोच एथलेटिक्‍स: पदों की संख्‍या- 10
जूनियर कोच बैडमिंटन: पदों की संख्‍या- 10
जूनियर कोच बॉक्सिंग: पदों की संख्‍या- 15
जूनियर कोच कबड्डी: पदों की संख्‍या- 35
संबंधित अन्‍य पदों के लिए विज्ञापन देखें.

कोऑपरेटिव सोसायटी, हरियाणा से संबंधित:
इन्‍स्पेक्‍टर: पदों की संख्‍या- 09
सब इन्‍स्पेक्‍टर: पदों की संख्‍या- 188
सीनियर ऑडिटर: पदों की संख्‍या- 09
ऑडिटर: पदों की संख्‍या- 28

परिवहन विभाग
ड्राइवर: पदों की संख्‍या- 1175

अन्‍य पदों, वेतनमान, आयु-सीमा, आवेदन करने से संबंधित विस्‍तृत जानकारी के लिए कृपया आयोग का पूरा विज्ञापन देखें. इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी पाने के लिए HSSC की वेबसाइट www.hssc.gov.in देख सकते हैं. विज्ञापन संख्‍या है: 02/2014, जो कि 28/02/2014 को जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement