वाधवानी फाउंडेशन देश में नई नौकरियों क्रिएट करने के लिए 613 करोड़ रूपए की मदद करने वाला है. इससे करीब देश में ढ़ाई करोड़ नौकरियां पैदा होंगी. ये जॉब्स मेसिव ऑनलाइन ओपन कोर्सेज के माध्यम से क्रिएट की जाएंगी.
फाउंडेशन की योजना पचास लाख जॉब्स नए व्यवसायी बनाकर, एक करोड़ जॉब्स लघु और कुटीर उद्योगों के लिए और बाकि की एक करोड़ अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स में नए स्किल्स पैदा करके क्रिएट करने की है.
वाधवानी फाउंडेशन एनआरआई रोमेश वाधवानी ने शुरू की थी. इस बारे में वाधवानी ग्रुप के अध्यक्ष अजय केला का कहना है कि हमारे इस कदम से अगले पांच सालों में 25 मिलियन जॉब्स क्रिएट होंगी. इस संबंध में रोमेश वाधवानी पहले ही पीएम से मिल चुके हैं.
इससे पहले भी ये फाउंडेशन आईआईटी जैसे बड़े इस्टीट्यूट्स के कई प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए ऑनलाइन कंटेंट भी तैयार कर चुकी है.