जॉब के लिए एग्जाम हो या प्रतियोगी परीक्षाएं, अब हर जगह ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न चल रहा है. कई जगह ये ऑप्शनल है पर कई जगह कंपलसरी किया जा रहा है. ऐसे में आपको भी ये जान लेना चाहिए कि आखिर ऑनलाइन परीक्षा क्या होती है और इसका पैटर्न क्या होता है.
क्या होती है ऑनलाइन परीक्षा
ये परीक्षा कागज-कलम से नहीं बल्कि कंप्यूटर पर दी जाती है. परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट स्टार्ट ट्यूटोरियल से परीक्षा के नियम बताए जाते हैं. फिर परीक्षा शुरू होती है. कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस के माध्यम से ही आप प्रश्नों के उत्तर दे पाते हैं.
जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल
लिखित परीक्षा से कैसे अलग
लिखित परीक्षा में टेस्ट बुकलेट दी जाती है. पर इसमें नहीं. परीक्षा केंद्र में लगाए गए कैमरे से फोटो और बायोमेट्रिक इम्प्रेशन लिया जाता है. परीक्षा में बैठने के लिए आपको कंप्यूटर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. परीक्षा कक्ष में रबर, पेंसिल, कागज आदि सामग्री रफ कार्य के लिए दी जाती है, परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस ले ली जाती है.
Exam में अच्छे मार्क्स लाने का ये तरीका है 'बेमिसाल'
कंप्यूटर स्क्रीन पर एक घड़ी भी दिखाई देती है, जो घटते क्रम में चलती है. इससे आपको पता रहता है कि आपके पास कितना समय शेष बचा है. यही नहीं, अगर कुछ प्रश्न अनुत्तरित हैं तो कम्प्यूटर इसके बारे में आपको बताएगा. जब आपने अपने सारे प्रश्नों का अवलोकन कर लिया है एवं परीक्षा समाप्त करने के लिए तैयार हैं, तो खास बटन का प्रयोग करना होगा.