scorecardresearch
 

जल संसाधन मंत्रालय की कंपनी WAPCOS में इंजीनियरों के लिए निकली नौकरियां

भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी वाप्कोस (WAPCOS) में इंजीनियरिंग की सिविल और इलेक्ट्रिकल कैटेगरी में नौकरियां निकली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2014 है.

Advertisement
X

भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी वाप्कोस (WAPCOS) में इंजीनियरिंग की सिविल और इलेक्ट्रिकल कैटेगरी में नौकरियां निकली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2014 है.

Advertisement

ये भर्तियां दो पदों पर जारी की गई हैं. पहला इंजीनियर ट्रेनी (सिविल) जिसमें 30 वैकेंसी है. दूसरा रिक्त पद है इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) जिसमें 10 वैकेंसी हैं. यानी कुल मिलाकर 40 पोस्ट हैं.

वेतनमान - 16400-40500 (IDA), HRA, IDA plus perks up to Rs.5000/-

आयु व शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार की आयु 27 साल से कम हो. आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी व ओबीसी समुदाय के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार के पास 65 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हो.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन करने और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए वाप्कोस की वेबसाइट http://www.wapcos.gov.in पर लॉग इन करें. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने सीवी हमें तय फॉर्मेट में इस पते पर भेजें - Chief (Pers), WAPCOS Limited, Plot No.76-C, Sector-18, Gurgaon-122 015, Haryana

Advertisement
Advertisement