WBHRB Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने 9333 पदों पर भर्ती निकाली है. WBHRB ने पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा कैडर में स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के तहत स्टाफ नर्स के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इस वैकेंसी के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 13 मार्च से 23 मार्च 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 9333 पदों पर होने वाली भर्ती में से 9040 पद महिलाओं के लिए और 293 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किए गए हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे सामान्य उम्मीदवारों को फीस के रूप में 210 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/अन्य वर्ग से आने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Sarkari Naukri 2020: कंजरवेंसी मजदूरों के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
WBHRB की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक स्टाफ नर्स ग्रेड- II के 9333 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/बेसिक बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्स किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल/नर्सिंग कॉलेज से पूरा करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए सरकारी भर्ती, 3 लाख तक सैलरी
साथ ही उम्मीदवार को बंगाली/नेपाली भाषा का लिखित ज्ञान भी होना चाहिए. यही नहीं, फीमेल या मेल नर्स मिडवाइफरी के रूप में वेस्ट बंगाल नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ये भी पढ़ें: इस राज्य ने पुलिस विभाग में निकाली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
West Bengal Health Recruitment Board (WBHRB) द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 34136 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.