WBPSC Judicial Service Exam 2023: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा, 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 जनवरी, 2023 से पश्चिम बंगाल ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार wbpsc.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.
नोटिस में बताया गया है, 'आवेदन केवल आयोग की वेबसाइट wbpsc.gov.in पर 10 जनवरी 2023 से ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' के तहत अपना नामांकन करना होगा. आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में ही प्राप्त होंगी.
ये हैं जरूरी डेट्स
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट - 10 जनवरी, 2023
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 31 जनवरी, 2023
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 01 फरवरी, 2023
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो - 08 फरवरी से 15 फरवरी, 2023
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा, 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: अपना फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट ले लें.
आधिकारिक नोटिस अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें