scorecardresearch
 

मार्च-अप्रैल में होंगे वेस्ट बंगाल सिविल सर्विसेज एग्जाम, रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, देखें पूरी प्रक्र‍िया

West Bengal Civil Services Exam: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के विवरण की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा.

Advertisement
X
West Bengal Civil Services Exam
West Bengal Civil Services Exam

West Bengal Civil Services Exam: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के विवरण की घोषणा की गई है. यह एक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी सेवाओं के तहत विभिन्न पदों के लिए चार अलग-अलग परीक्षाएं शामिल हैं. 

Advertisement

सिविल सेवा के प्रीलिम्स एग्जाम्स मार्च-अप्रैल में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए पंजीकरण कल (24 दिसंबर) से शुरू होगा. उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं जो पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

विभिन्न पदों पर चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, एक मुख्य लिखित परीक्षा और एक व्यक्तित्व परीक्षण इंटरव्यू के माध्यम से होगा. प्रारंभिक परीक्षा मार्च / अप्रैल में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कोलकाता और राज्य के अन्य जिलों में आयोजित की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

दार्जिलिंग जिले के केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और तीन पहाड़ी उप-विभागों के अन्य उम्मीदवारों, अर्थात् दार्जिलिंग सदर, मिरिक और कुरसेओंग को दार्जिलिंग केंद्र में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. इसी तरह कालिम्पोंग जिले के सभी उम्मीदवारों को कालिम्पोंग केंद्र में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. 

Advertisement

इस परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 18-36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

इन पदों पर होगा सेलेक्शन

पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव)
इंटीग्रेटेड पश्चिम बंगाल राजस्व सेवा में राजस्व के सहायक आयुक्त
पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा
पश्चिम बंगाल श्रम सेवा
पश्चिम बंगाल खाद्य और आपूर्ति सेवा
रोजगार सेवक रोजगार अधिकारी (तकनीकी) के पद को छोड़कर
पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा
पुलिस अधीक्षक, जिला सुधार गृह / उपाधीक्षक, केंद्रीय सुधार गृह,
संयुक्त खंड विकास अधिकारी
उपभोक्ता मामलों और उचित व्यवसाय प्रथाओं के उप सहायक निदेशक
कनिष्ठ समाज कल्याण सेवा
अधीनस्थ भूमि राजस्व सेवा, ग्रेड- I
सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी
संयुक्त रजिस्ट्रार (पश्चिम बंगाल राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण, उपभोक्ता मामले विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन)
सहायक नहर राजस्व अधिकारी (सिंचाई)
सुधार सेवाओं के मुख्य नियंत्रक, सहकारी समितियों के निरीक्षक
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत पंचायत विकास अधिकारी
शरणार्थी राहत और पुनर्वास विभाग के तहत पुनर्वास अधिकारी

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement