पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के पुलिस विभाग में 4647 भर्तियां करने जा रही है. इस भर्ती का लक्ष्य राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है.
उच्च शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस भर्ती के तहत पश्चिम बंगाल पुलिस में 3266 पद और सिटी पुलिस में कुल 1381 पद भरे जाएंगे. राज्य के शहरी विकास मंत्री ने कहा कि राज्य की पुलिस काफी समय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग कर रही थी, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
राज्य की मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. यही नहीं बैठक में बिधाननगर, राजारहाट गोपालपुर को मिलाकर एक नगर निगम में मिलाने का भी फैसला लिया गया है.