scorecardresearch
 

जानिए क्‍या कहता है आपका सिग्‍नेचर आपके बारे में

हमारी लिखावट जिस तरह हमारे व्‍यक्तित्‍व के बारे में कई चीजें बंया करती है. उसी तरह हमारा सिग्‍नेचर भी हमारे बारे में बहुत सी बातें बताता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हमारी लिखावट जिस तरह हमारे व्‍यक्तित्‍व के बारे में कई चीजें बंया करती है. उसी तरह हमारा सिग्‍नेचर भी हमारे बारे में बहुत सी बातें बताता है.

Advertisement

जाने मशहूर हस्तियों के सिग्‍नेचर के बारे में:
मार्क जकरबर्ग: फेसबुक के संस्‍थापक अपने सिग्‍नेचर के दौरान सिर्फ शुरुआती अक्षर को लिखते हैं. जो बताता है कि मार्क नेचर में काफी प्राइवेट पर्सन हैं. इसी के साथ वे आत्‍मविश्‍वासी भी है.

स्‍टीव जॉब: स्‍टीव जॉब के साइन में यूज हुई शार्प लाइन उनकी काबिलियत के साथ उनके उत्‍साही स्‍वभाव को दर्शाती है. इस सिग्‍नेचर से साफ पता चलता है कि स्‍टीव नेचर से महात्‍वाकांक्षी इंसान थे.

बिल गेट्स: अमीरो के फे‍हरिस्‍त में नंबर एक पर रहने वाले बिल गेट्स का सिग्‍नेचर बेहद सरल तरीके से किया गया है. जिसमें बैलेंसिंग भी है. ये इस बात को बताता है कि गेट्स बेहद विनम्र है. सिग्‍नेचर में पहले अक्षर को कैपिटल में लिखना उनके आत्‍मविश्‍वास को बताता है.

जाने आपका सिग्‍नेचर क्‍या बताता है:

Advertisement

1. किसी इंसान का सिग्‍नेचर ऐसा है कि पढ़ने में नहीं आए तो यह उस व्‍यक्ति के फुर्तीले दिमाग और तेज दिमाग को होना दर्शाता है.

2. जब सिग्‍नेचर में पहला वर्ड पढ़ने मे आसान और दूसरा पढ़ने में मुश्किल हो तो ये बताता है कि उस इंसान से पहुंच बनाना आसान है और वो उपल्बिधियों को बेहत जरूरी मानता है.

3. सिग्‍नेचर में अंडर लाइन का प्रयोग नहीं करने वाले अपनी उपलब्धियों का खुद की बखान करने वाले होते हैं.

4. सिग्‍नेचर में अंडरलाइन का प्रयोग करने वाले खुद को तवज्‍जो देने वाले होते हैं.

5. सिग्‍नेचर के आखिर में कोलोजिंग लाइन देने वाले एक्टिव और दृढ़संकल्‍प वाले लोग होते हैं.

6. सिग्‍नेचर मे शार्प लाइन वाले उत्‍साही होने के साथ स्‍वाभाव से गुस्‍से वाले भी होते हैं.

7. जो लोग अपना सिग्‍नेचर को बैलेंस तरीके से करते हैं, मतलब कोई अक्षर छोटा-बड़ा नहीं. वे स्‍वभाव से भी उतने बैलेंस होते हैं.

8. सिग्‍नेचर में जो लोग अपना सरनेम नहीं लिखते वे बिजनेस के मामले में बेहद लचीला रवैया रखते हैं.

9. जो सिग्‍नेचर बहुत स्‍टाईलिश तरीके से किया गया होता है, वे स्‍वभ्‍ााव से बहुत क्रिएटिव होते हैं.

10. सिग्‍नेचर में आखिर में फुलस्‍टॉप लगाने वाले बिजनेस में सख्‍त रवैया रखने वाले होते हैं.

Advertisement

11. अपने निक नेम को सिग्‍नेचर में यूज करने वाले आजादी पसंद स्‍वभाव के होते हैं.

12. सिग्‍नेचर में किसी एक अक्षर को बड़ा लिखने वाले स्‍वभाव से आत्‍मविश्‍वासी होने के साथ खुले हुए होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement