scorecardresearch
 

झारखंड: HC ने पूछा- JPSC थर्ड बैच के अफसरों को प्रमोशन में देरी क्यों कर रही सरकार?

अदालत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सरकार को अंतिम मौका देते हुए अपना स्टैंड क्लीयर करने का आदेश दिया. अदालत ने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार अपना स्टैंड क्लीयर नहीं कर पाती है तो अदालत इस मसले पर अपना आदेश पारित करेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

JPSC: जेपीएससी थर्ड बैच के पदाधिकारियों की बेसिक ग्रेड से जूनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने सरकार के अधिवक्ता से यह जानना चाहा कि अब तक प्रोन्नति क्यों नहीं दी गई है. इस पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब पेश नहीं किया जा सका. 

Advertisement

इस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सरकार को अंतिम मौका देते हुए अपना स्टैंड क्लीयर करने का आदेश दिया. अदालत ने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार अपना स्टैंड क्लीयर नहीं कर पाती है तो अदालत इस मसले पर अपना आदेश पारित करेगी. मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी. 

जारी नहीं की गई अधिसूचना

बता दें कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले में प्रोन्नति की सिफारिश तो कर दी गई है, लेकिन अधिसूचना जारी नहीं की गई है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने मांग की कि सरकार अब शीघ्र अधिसूचना जारी करने का निर्देश दे. 

अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सरकार की ओर से एक पत्र जारी करके सभी प्रकार की प्रोन्नति पर रोक भी लगाई गई है. यह गलत है. विभाग को अधिसूचना जारी कर देनी चाहिए. अधिवक्ता ने पूछा कि जब एसडीओ से एडिशनल कलेक्टर के पद पर प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो इस पद के लिए प्रोन्नति की अधिसूचना जारी क्यों नहीं की जा सकती है. 

Advertisement

पहले एसडीओ से एडिशनल कलेक्टर के पद पर प्रोन्नति नहीं दिए जाने और जानबूझकर टालमटोल किए जाने के बाद प्रोन्नति की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. सरकार के रवैये पर हाई कोर्ट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव को हाई कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था. उसके बाद राज्य सरकार की ओर से प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की 

किशोर प्रसाद सहित अन्य 19 की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं ने याचिका के माध्यम से अदालत से प्रोन्नति की गुहार लगाई है. उन्होंने उच्च न्यायालय को बताया था कि प्रोन्नति की सिफारिश तो कर दी गई है, लेकिन अधिसूचना जारी नहीं की जा रही है. उसी याचिका पर सुनवाई हुई. अब देखना अहम होगा कि 16 नवंबर से पूर्व राज्य सरकार अधिसूचना जारी करती है या अदालत में कोई जवाब पेश करती है.

 

Advertisement
Advertisement