केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 5 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है और परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए विद्यार्थी अलग-अलग तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सीबीएसई की ओर से परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का वक्त दिया जाता है, जिसका अच्छे से इस्तेमाल करके भी आप अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. इस 15 मिनट का सही उपयोग करने में ये टिप्स आपके काम आएंगे...
- पेपर मिलने पर विद्यार्थी पेपर को हल्का से पढ़कर उत्तर लिखना शुरू कर देते हैं, इसके बजाय उम्मीदवारों को इस 15 मिनट में शांत दिमाग से पूरा पेपर पढ़ना चाहिए. उसके बाद सवालों के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार कर लें और आप जिन सवालों को पहले करना चाहते हैं, उनको मार्क कर लें.
CBSE Board: परीक्षा के बीच नहीं मिलेगा तैयारी का मौका, ऐसे करें पढ़ाई
- इसमें बड़े उत्तर वाले सवालों को ध्यान से पढ़ें और यह तय कर लें कि उसमें क्या क्या लिखना है और उन्हें डिफिकल्टी लेवल के आधार पर बांट लें.
- आप टाइम मैनेजमेंट से अपने पेपर को कम समय में और अच्छे से हल कर सकते हैं.
5 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा, ऐसा Routine बनाकर करें पढ़ाई
- वहीं जो छोटे सवाल हैं या सिर्फ एक वर्ड वाले हैं तो उसे उस वक्त ही पेपर पर हल कर सकते हैं.
- जिस सवाल का जवाब आपको अच्छे से आता हो, उसके पॉइंट दिमाग में रिकॉल कर लें या पेपर पर लिख लें. उसके बाद उत्तर पुस्तिका पर अच्छे से इसका जवाब दें.