जल्द ही सरकार युवाओं को नौकरी के बारे में सूचना एसएमएस के जरिए देगी. इसके लिए सरकार जल्द ही एक राष्ट्रीय करियर परामर्श पोर्टल शुरू करने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवाओं को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रोजगार के मौकों के बारे में सूचित करने के लिए एक राष्ट्रीय करियर परामर्श पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार चाहने वाले युवाओं को इस पोर्टल के जरिए जरूरी सूचना तुरंत मिलेगी. इसके साथ ही देश भर के रोजगार कार्यालयों को भी सहायता दी जाएगी.
आंकड़ों की मानें तो केवल भारत में जनसंख्या का सिर्फ 1.9 फीसदी लोग ही टेक्निकल एजुकेशन पूरी कर पाते हैं जबकि जापान चीन और जर्मनी जैसे देशों में यह आंकड़़ा क्रमश : 70, 50 और 30 फीसदी है.