scorecardresearch
 
Advertisement

इतिहास

अग्नोडाइस को डॉक्टरी पढ़ने पर मौत की सजा सुनाई गई. (फोटो- आजतक)

प्रसव कराने पर मुकदमा, डॉक्टरी पढ़ने पर मृत्युदंड! कहानी लेबर रूम की पहली दाई अग्नोडाइस की...

08 मार्च 2025

इस स्त्री ने जो किया वो मेडिकल हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट बन गया. पारंपारिक यूनानी पुरुषों के परिधान पहने इस महिला ने अपने कपड़े (Anasyrma) उठाए और पीड़ा से कराह रही महिला को अपना शरीर दिखाया और आश्वस्त कराया कि वो पुरुष नहीं बल्कि स्त्री है. बिस्तर पर कराह रही महिला अब सन्न थी. महिला दिवस 2025 पर आज कहानी उस जमाने की जब स्त्रियों के लिए डॉक्टरी पढ़ना अपराध था. अग्नोडाइस (Agnodice) को तो इसके लिए मौत की सजा सुनाई गई थी.

Delhi विधानसभा चुनावों का पूरा सफर, जानें कब-कौन जीता?

20 फरवरी 2025

दिल्ली में 1993 में विधानसभा का गठन हुआ था और पहली बार चुनाव हुए थे. 1993 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था और 49 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं. दिल्ली में कुल 70 सीटों पर चुनाव होते हैं. हालांकि, बीजेपी को पांच कार्यकाल के कार्यकाल में अपने तीन मुख्यमंत्री बदलने पड़े थे.

Advertisement
Advertisement