scorecardresearch
 
Advertisement
इतिहास

कोई डॉक्टर से योगी बना, किसी की किताब वाइट हाउस में बंटी...ये हैं भारत के मशहूर योग गुरु

famous yoga gurus of india
  • 1/7

देश में एक से बढ़कर एक योग गुरु हुए हैं, जिनके योग की राह को चुनने की कहानी और उनके जीवन के किस्से बेहद प्रभावशाली हैं. आज यहां हम आपको ऐसे ही कुछ योग गुरुओं के बारे में बताएंगे. इसमें स्वामी शिवानन्द सरस्वती का नाम भी शामिल है, जो एक डॉक्टर थे, लेकिन एक योगी से मिलने के बाद खुद योगी हो गए. वहीं परमहंस योगानंद का प्रभाव ऐसा था कि उनकी आत्मकथा (Autobiography of a Yogi)  की प्रतियां अमेरिका में व्हाइट हाउस में लोगों को बांटी गईं.

famous yoga gurus of india
  • 2/7

योग को वैश्विक पहचान दिलाने का श्रेय बीकेएस अयंगर को भी जाता है. बचपन में बीमार रहने वाले अयंगर ने कमजोरी को हराने के लिए योग का सहारा लिया था. आने वाले वक्त में वो पतंजलि के योग सूत्रों को परिभाषित करके दुनिया को 'अयंगर योग' का तोहफा दे गए. उनकी पुस्तक लाइट ऑन योगा (1966) को योग की बाइबिल के रूप में डब किया गया है. 

famous yoga gurus of india
  • 3/7

ये हैं योगी परमहंस योगानंद, जिन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को ध्यान और क्रिया योग से परिचित कराया. उनका संगठन योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया आज भी लाखों भारतीयों और विदेशियों को सिखा रही है.  इनका जन्म 1893 में यूपी के गोरखपुर में हुआ था और मृत्यु अमेरिका के लॉस एंजलिस के एक होटल में हुई. उनकी आत्मकथा (Autobiography of a Yogi)  की प्रतियां अमेरिका में व्हाइट हाउस में लोगों को बांटी गई. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के अमीरों में शुमार स्टीव जॉब्स की अंतिम इच्छा से उनके मेमोरियल में आत्मकथा सबको बंटवाई गई थी.

Advertisement
famous yoga gurus of india
  • 4/7

योगी सिवानंदा पेशे से डॉक्टर थे. फिर बाद में योगी बने. उनका कहना था कि सबसे बड़ा गुण हास्य है, इसका अभ्यास जरूर करना चाहिए. उन्होंने दुनिया को ट्रिनिटी (त्रिमूर्ति योग) की शिक्षा दी जो हठ योग, कर्म योग और मास्टर योग को जोड़ती है. उन्होंने 18 गुणों में हास्य गुण को सर्वोपरि माना.

famous yoga gurus of india
  • 5/7

साल 1948 में जन्मे पट्टाभि जॉइस को विन्यास योग की वजह से वैश्विक पहचान मिली. उन्होंने मडोना और स्‍टिंग जैसे मशहूर लोगों को योग सिखाया.

famous yoga gurus of india
  • 6/7

आज के वक्त में भारत में योग को पॉपुलर बनाने और टीवी के जरिये घर-घर पहुंचाने वाले बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता. योग के जरिये और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के जरिए बाबा रामदेव को पूरी दुनिया में ख्याति मिली है. 

famous yoga gurus of india
  • 7/7

निवेदिता जोशी दिल्ली में अयंगर योग सेंटर चलाती हैं. वह बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी की बेटी हैं. खबरों के मुताबिक, बचपन में स्लिप डिस्क का इलाज कराने के लिए वह बीकेएस अयंगर के पास पहुंची थीं. वहां से आराम मिलने पर उनका योग की तरफ झुकाव हो गया.
 

Advertisement
Advertisement