हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई चर्चित वेबसीरीज 'Aspirants' खासी पसंद की जा रही है. IAS बनने का सपना लिए UPSC की तैयारी में जुटे तीन दोस्तों की कहानी IMDB पर अच्छी रैंकिंग पा रही है. शो में एक रैप सांग है 'LBSNAA ये छोड़ दे या फोड़ दे'. ये वो एकेडमी है जहां IAS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग होती है. इसका पूरा नाम है 'लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन'.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवार आखिर में LBSNAA में ट्रेनिंग पाते हैं. यहीं से उम्मीदवार के ऑफिसर बनने का सफर शुरू होता है. यह एकेडमी उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है.
एकेडमी में दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे होती है. 1 घंटे की फिजिकल ट्रेनिंग के बाद दिनचर्या के काम होते हैं. 9 बजे से एकेडमिक सेशंस शुरू हो जाते हैं. हर सेशन 55 मिनट का होता है और कुल 5 से 6 सेशंन में ट्रेनिंग चलती है. शाम के समय कैंडिडेट्स खेलकूद, घुड़सवारी आदि कर सकते हैं.
उम्मीदवारों की ट्रेनिंग कई चरणों में होती है. पहले चरण की ट्रेनिंग में ही कैंडिडेट्स को देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलना होता है. पहले चरण में कई सब्जेक्ट्स में कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. कैंडिडेट्स का 1 वर्ष का जिला प्रशिक्षण भी होता है जिस दौरान वे जिले के पदाधिकारियों से मिलते हैं. इससे पहले 2 मॉड्यूल में ट्रेनिंग दी जाती है.
कैंडिडेट्स का एक शीतकालीन एकेडमिक टूर भी होता है जिस दौरान वे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का करीब से अनुभव करते हैं. इसके अलावा संसदीय अध्ययन ब्यूरो का एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी होता है. इस दौरान कैंडिडेट संसद के कामकाज की जानकारी पाते हैं.
दूसरे चरण की ट्रेनिंग थीम बेस्ड होती है जिसमें कई सब्जेक्ट्स कवर होते हैं. इसमें नीति निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, कृषि भूमि प्रबंधन और प्रशासन, ग्रामीण विकास व विकेंद्रीकरण और पंचायती राज, शहरी प्रबंधन तथा बुनियादी ढांचा और पब्लिक एवं प्राइवेट पार्टनरशिप, ई-गवर्नेंस व कार्यालय प्रबंधन की ट्रेनिंग मिलती है. इसी चरण में सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग भी होती है.