scorecardresearch
 
Advertisement
इतिहास

कहां है डोमिनिका, जहां पानी के रास्ते भाग गया था मेहुल चोकसी, सिर्फ 71 हजार है इस देश की आबादी

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 1/8

पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा घोष‍ित किया जा चुका हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था. उसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. हालांकि, उसके पहचान के एक शख्स ने दावा किया था कि वो क्यूबा भाग गया है. फिर उसे डोमिनिका रिपब्लिक से पकड़ा गया. क्या आपको डोमिनिका रिपब्ल‍िक के बारे में ये इंट्रेस्ट‍िंग फैक्ट पता हैं. 

 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 2/8

मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है लेकिन उसकी करतूतों से एंटीगुआ सरकार इतनी परेशान थी कि उसने डोमिनिका की सरकार से मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने का अनुरोध किया है. अब अगर ऐसा होता है कि नीरव मोदी से पहले मेहुल चोकसी भारत आ सकता है. सरकार उसे भारत लाने की तैयारी में नजर आ रही है. आकार और जनसंख्या के आधार पर इतने छोटे से देश को मेहुल चौकसी ने अपने बचाव के लिए चुना है. इस देश की आबादी की बात करें तो ये भारत के किसी कस्बे के बराबर है लेकिन ये देश अपनी खास पहचान रखता है. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 3/8

आपको बता दें क‍ि पूर्वी कैरेबियाई सागर में लेजर एंटिलेस का द्वीप देश डोमिनिका ग्वाडेलूप और मैरी-गलांते के फ्रेंच द्वीप के बीच में स्थित है. लेकिन साल 1978 में आजादी के बाद से ही इस देश को कॉमनवेल्थ का सदस्य घोष‍ित कर दिया गया था. डोमिनिका की राजधानी रोज है. दो द्वीपों के बीच में मौजूद देश प्रकृ‍ति की अनुपम छटा से घ‍िरा है. यहां हरियाली, पहाड़ और समुद्र के नजारे इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं. इसीलिए दुनिया भर के प्रकृति प्रेमी इस देश की विविधता से भरी सुंदरता का बखान करते हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 4/8

वर्ल्डबैंक के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में डोमिनिका की जनसंख्या 71 हजार 808 थी. वहीं अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के द वर्ल्ड फैक्टबुक के अनुसार यहां जनसंख्या बढ़ने की दर 0.07 फीसदी है. यहां जन्म दर प्रति 1 हजार आबादी पर 14.16 है. जबकि, मृत्यु दर प्रति 1000 की आबादी पर 8.14 है. शायद यही वजह है कि इस देश की आबादी भारत के किसी मेट्रो शहर की तुलना में काफी कम है. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 5/8

डोमिनिका में अध‍िकतर रिहाइश अफ्रीकी लोगों की है लेकिन यहां भारतीय भारतीय उपमहाद्वीप और कैरिब लोगों की तादाद भी काफी है. वैश्व‍िक मानचित्र में देखें तो दुनिया का ये एक ऐसा द्वीप है, जहां कैरिब भारतीयों की संख्या का बड़ा समूह रहता है. यहां की आध‍िकारिक और बोलचाल की भाषा अंग्रजी है. इसके अलावा फ्रेंच पेटोइस भी आम तौर पर सर्वग्राही है. धार्मिकता की बात करें तो यहां ज्यादातर लोग रोमन कैथोलिक हैं. इसकी आबादी में नीग्रो, मल्टोज कैरिब इंडियन और यूरोपियन सम्मिलित है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 6/8

बता दें क‍ि डोमिनिका एक पहाड़ी कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र है जिसमें प्राकृतिक गर्म पानी के झरने और उष्णकटिबंधीय वर्षावन हैं. मोर्ने ट्रोइस पिटोन्स नेशनल पार्क ज्वालामुखीय रूप से गर्म, भाप से ढकी उबलती झील का घर है. इस पार्क में सल्फर वेंट्स, 65 मीटर लंबा ट्राफलगर फॉल्स और टिटौ गॉर्ज भी शामिल है. पश्चिम में डोमिनिका की राजधानी रोसो है, जिसमें रंगीन लकड़ी के घर और वनस्पति उद्यान हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 7/8

बता दें क‍ि इंडिया टुडे को सरकार के सूत्रों ने बताया है कि "जिस वक्त मेहुल चोकसी को पकड़ा गया उस वक्त वो एंटीगुआ में नहीं था और वो डोमिनिका का नागरिक नहीं है. क्योंकि इंटरपोल की तरफ से मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, इसलिए डोमिनिका की सरकार सीधे उसे भारत को सौंप सकती है."

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 8/8

एंटीगुआ से मेहुल चोकसी पानी के रास्ते भागने की फिराक में था लेकिन जैसे ही वो डोमिनिका पहुंचा, उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया. सूत्र बताते हैं कि डोमिनिका में डिटेन किए जाने के बाद से ही भारतीय एजेंसियां और अधिकारी उसे भारत वापस लाने के विकल्प तलाश रहे हैं. मेहुल चोकसी के डिटेंशन के बारे में सीबीआई को भी इंटरपोल से जानकारी मिली है.

Advertisement
Advertisement