scorecardresearch
 

जानिए दुनिया के सबसे मशहूर डक के बारे में

डोनाल्ड डक वाल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा निर्मित एक प्रमुख कार्टून करेक्टर है.  जानिए डोनाल्ड डक के बारे में 5 बातें:

Advertisement
X
Donald Duck
Donald Duck

डोनाल्ड डक वाल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा निर्मित एक प्रमुख कार्टून करेक्टर है. जानिए डोनाल्ड डक के बारे में 5 बातें:

Advertisement

1. धूम मचाने वाले वॉल्ट डिज्नी के मशहूर कार्टून करेक्टर डोनाल्ड डक को आज पहली बार दिखाया गया था.

2. साल 1940 से 1965 के बीच डोनाल्ड डक की 100 से भी ज्यादा कार्टून फिल्में दिखाईं गईं.

3. साल 1934 में डोनाल्ड डक ने बर्ट गिलेर्ट के निर्देशन में बनी ' द वाइस लिटिल हेन ' नाम की एक कार्टूम फिल्म के जरिए अपने सफर की शुरुआत की.

4. शुरुआती 50 सालों तक क्लारेंस नैश, डोनाल्ड डक की आवाज निकालने वाले शख्स रहे.

5. नैश के बाद ये जिम्मा टोनी एन्सेल्मो ने संभाला जो आज डोनाल्ड डक की आवाज ने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement