scorecardresearch
 

इन सवालों के जवाब देकर देखें कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसी है

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों के जवाब जानना जरूरी है. SSC, BANK और RAILWAY की परीक्षाओं में ये सवाल पूछे जा सकते हैं.

Advertisement
X
Books
Books

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों के जवाब जानना जरूरी है. SSC, BANK और RAILWAY की परीक्षाओं में ये सवाल पूछे जा सकते हैं.

Advertisement

1. जहांगीर के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा?

2. जहांगीर के मकबरे का निर्माण किसने करवाया?

3. अकबर ने अपने बेटे सलीम का नाम किस सूफी संत के नाम पर रखा था?

4. मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी?

5. बीरबल के बचपन का नाम क्या था?

6. 1556 से 1560 तक अकबर का संरक्षक कौन रहा?

7. बाबर को अपनी उदारता के लिए कौन सी उपाधी दी गई?

8. हुमायूंनामा की रचना किसने की है?

9. औरंगजेब के गुरु का नाम क्या था?

10. औरंगजेब ने 'बीबी का मकबरा' का निर्माण कहां करवाया?

1. शाहजहां. 2. नूरजहां 3. शेख सलीम चिश्ती 4. फारसी 5. महेश दास 6. बैरम खां 7. कलंदर 8. गुल-बदन बेगम 9. मीर मुहम्मद हकीम 10. औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

Live TV

Advertisement
Advertisement