इतिहास के पन्नाें में आज के दिन ये प्रमुख घटनाएं हुईं थी.
1945: अमेरिकी सेना ने जापान में बमबारी की, जिससे लाखों लोग घायल हुए.
1959: तिब्बत की राजधानी ल्हासा में चीन की नीतियों के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ. हालांकि चीन एक दशक पहले अक्टूबर 1950 से ही तिब्बत को अपने कब्जे में लेना शुरू कर चुका था.
1969: मार्टिन लूथर किंग के हत्यारे हत्यारे जेम्स अर्ल रे को 99 साल की कैद की सजा सुनाई थी.
1973: एटलांटिक महासागर के इलाके में स्थित बरमूदा में आज के दिन ही ब्रितानी गवर्नर और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.