देश और दुनिया के इतिहास में 10 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से नेल्सन मंडेला का अफ्रीका का राष्ट्रपति बनना और भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई शुरू होना शामिल है.
1526: पानीपत की पहली लड़ाई में जीत के बाद बाबर ने तत्कालीन भारत की राजधानी अकबराबाद (आगरा) में प्रवेश किया.
1774: लुई 15वें की मौत के बाद लुई 16वां फ्रांस का राजा बना
1824: लंदन की नेशनल गैलरी को आम लोगों के लिए खोला गया।
1857: स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई मेरठ से शुरू हो गई. इस लड़ाई को भले ही अंग्रेजों ने सिपाही विद्रोह कहा हो मगर इस लड़ाई की शुरुआत ने ही यह साबित कर दिया था कि अब अंग्रेजों के खिलाफ भारत के नागरिक चुप बैठने वाले नहीं हैं.
1940: जर्मनी ने बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग पर आक्रमण किया
1980: लंदन में ईरानी दूतावास पर कब्जा ख्तम हुआ.
1994: नेल्सन मंडेला लोकतांत्रिक चुनावों के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए. मंडेला ने राष्ट्रपति पद पर शपथ लेते हुए कहा था कि कभी नहीं, कभी नहीं और कभी नहीं यह खूबसूरत धरती कभी दूसरों के उत्पीड़न का अनुभव करेगी. अब स्वतंत्रता का राज होगा. मानवता के इससे बेहतर उपलब्धि के मौके पर सूरज कभी नहीं डूबेगा. ईश्वर अफ्रीका को आशीर्वाद दे.
2002: भारत के मशहूर शायर कैफी आज़मी का निधन हो गया.