scorecardresearch
 

जानिए रेलवे से जुड़ी 11 मुख्य बातें

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे के बारे में ये बातें जाननी जरूरी हैं. इससे संबंधित सवाल आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे के बारे में ये बातें जाननी जरूरी हैं. इससे संबंधित सवाल आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

Advertisement

जानिए रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण बातें:
1. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ.

2. विश्व की पहली रेलगाड़ी 1825 ई. में लि‍वरपुल से मैनचेस्टर (इंग्लैंड) के बीच चली थी.

3. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में मार्च महीने में की गई थी.

4. भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.

5. भारत में तीन प्रकार की रेल लाइनें हैं. ये लाइनें बड़ी लाइन, मीटर गेट और नैरो गेज हैं.

6. भारत में रेलवे को 16 मंडलों में बांटा गया है.

7. भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी 1853 में मुंबई से थाणे के बीच चली थी.

8. भारत में करीब 1.6 मि‍लियन कर्मचारी रेलवे के पास हैं. दुनिया में कर्मचारियों के संख्या के हिसाब से भारतीय रेलवे का स्थान 9वां है.

9. 1986 में भारतीय रेल ने पहली कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन की प्रक्रिया नई दिल्ली से शुरू की.

Advertisement

10. Venkatanarasimharajuvaripeta नाम का यह रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है.

11. भारत में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या 7,500 के आस-पास है.

Live TV

Advertisement
Advertisement