scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 11 फरवरी

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
थॉमस एडिसन
थॉमस एडिसन

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1847: तेज दिमाग के बूते दुनिया को कई नायाब चीजें देने वाले अल्‍वा एडिसन का जन्‍म हुआ था.

1901: भारतीय क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ का जन्‍म हुआ था.

1856: ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने अवध पर कब्‍जा किया.

1917: दुनिया में सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने लेखकों में से एक सिडनी शेल्‍डन का जन्‍म हुआ था.

1968: जनसंघ संस्‍थापक, लेखक, पत्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की हत्‍या मुगलसराय में की गई थी.

1990: दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला को 27 साल लंबी कैद से आज ही के दिन में रिहाई मिली थी.

Advertisement
Advertisement