scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास 11 मई

इतिहास के पन्‍नों में 11 मई के दिन कई घटनाएं शामिल हैं, जिसमें भारत के कई परमाणु परीक्षणों का ऐलान शामिल है.

Advertisement
X
 सआदत हसन मंटो
सआदत हसन मंटो

Advertisement

इतिहास के पन्‍नों में 11 मई के दिन कई घटनाएं शामिल हैं, जिसमें भारत के कई परमाणु परीक्षणों का ऐलान शामिल है.

1784 अंग्रेजों और मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच संधि.

1814 प्लेटबर्ग की लड़ाई में अमेरिकन्स ने अंग्रेजों को हराया.

1951 राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया.

1955 इजरायल ने गाजा पर हमला किया.

1956 में गोल्ड कोस्ट को ब्रिटेन के शासन से मुक्त करने की घोषणा की गई थी. गोल्ड कोस्ट जिसे आज हम घाना के नाम से जानते हैं ब्रिटेन की सरकार ने उसकी आज़ादी के लिए छह मार्च 1957 की तारीख़ मुक़र्रर की थी.

1912 सआदत हसन मंटो का जन्म हुआ.

1965 बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान में 17000 लोगों की मौत.

1985 में ब्रिटेन के ब्रैडफ़र्ड सिटी फ़ुटबॉल स्टेडियम में एक मैच के दौरान लगी आग में कम से कम 52 लोग मारे गए थे और कई लोग जख़्मी हो गए थे.

Advertisement

1998 के दिन भारत की सरकार ने कई भूमिगत परमाणु परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने का ऐलान किया था.

2000 जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब पहुंची.

Advertisement
Advertisement