scorecardresearch
 

इतिहास के पन्‍नों में 12 मार्च

इतिहास में 12 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिसमें दांडी मार्च की शुरुआत और मुंबई ब्‍लास्‍ट शामिल हैं.

Advertisement
X
Dandi March
Dandi March

Advertisement

इतिहास में 12 मार्च के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में मुख्‍य रूप से दांडी मार्च की शुरुआत और मुंबई ब्‍लास्‍ट शामिल हैं.

भारत के लिए क्‍यों महत्‍वपर्ण है 12 मार्च :

1. 1913 में बंबई राज्‍य के विभाजन के बाद महाराष्‍ट्र के पहले मुख्‍यमंत्री और देश के पांचवे उपप्रधानमंत्री यशवंतराव चव्हाण का जन्‍म हुआ था.

2. 1922 में महात्‍मा गांधी को यूरोप के बने सामान को खरीदने और ब्रिटिश शासन की मशीनों के साथ काम करने के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के लिए अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था.

3. 1930 में महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की. इसका उद्देश्‍य अंग्रेज़ों द्वारा बनाये गए 'नमक क़ानून को तोड़ना' था.

4. 1984 में 12 मार्च को बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल का जन्‍म हुआ था.

Advertisement

5. 1993 को मुंबई में 13 बम धमाके हुए थे जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 800 लोग घायल हो गए थे.

6.दुनिया की सबसे खतरनाक परमाणु आपदाओं में से एक जापान के फुकुशिमा में 12 मार्च को ही हुई थी.

सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में

विश्‍व के लिए क्‍यों महत्‍वपर्ण है 12 मार्च :

1. 1664 में न्‍यू जर्सी ब्रिटिश का उपनगर बना.

2. 1894 में कोका कोला ने अपनी कोल्ड्रिंक बॉटल मिसीसिपी में बेची थी.

3. 1928 में कैलिफोर्निया में बने सेंट फ्रांसिस डैम के टूट जाने से आई बाढ़ के कारण 600 लोग मारे गए.

4. 1964 अमेरिका की सबसे बड़ी मजदूर संगठनों में से एक टीमस्टर संघ के अध्यक्ष जेम्स होफा को घूस लेने के आरोप में आठ साल कैद की सजा सुनाई गई. जेम्स होफा पर फेडरल कोर्ट की जूरी को घूस देने के आरोप में 10,000 डॉलर जुर्माना लगाया गया.

5. 1999 में 20वी सदी के सबसे बेहतरीन वायलिन वादक यहूदी मनुहिन का निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement