इतिहास में 13 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में मुख्य रूप से ऊधम सिंह द्वारा जलियांवाला बाग का बदला लेना और 1996 के वर्ल्ड कप मैच में हुआ हुडदंग शामिल हैं.
क्यों महत्वपर्ण है 13 मार्च :
1.13 मार्च 1940: भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए जनरल डायर पर लंदन में गोलियां चलाईं.
2.13 मार्च 1961: ब्रिटेन की दो महिला और तीन पुरुष अधिकारियों पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था. कहा गया था कि वो देश के सुराग रूस भेज रहे थे.
3. 13 मार्च 1996: स्कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई.
4. 13 मार्च 1996: कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच काफी नाटकीय रहा. एक लाख 10 हजार से ज्यादा संख्या में मौजूद दर्शक भारत की तय मानी जा रही हार पचा नहीं पाए और हुडदंग पर उतर आए. श्रीलंका के 252 रनों के जवाब में भारत ने 120 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. पिच तो ऐसी हो गई कि बल्लेबाजों के पल्ले कुछ भी नहीं पड़ रहा था. हुड़दंग के कारण आईसीसी ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया. हालांकि उनकी जीत तो तय ही थी.
5.13 मार्च 1997: भारत की मिशनरी ऑफ चैरिटी ने मदर टेरिसा के उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला का चयन किया अपने नए नेता के रूप में किया. खराब सेहत की वजह से मदर टेरिसा संगठन का नेतृत्व नहीं करना चाहती थीं. उनका निधन 5 सितंबर 1997 को हो गया था.
1971 - आत्मा रंजन , हिंदी के प्रसिद्ध कवि का जन्म हुआ.
1980 - वरुण गांधी, एक युवा राजनेता का जन्म हुआ.