scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 13 जुलाई

देश और दुनिया के इतिहास में 13 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 13 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

1645: अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने.

1882: रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई.

1923: कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से 'Hollywood' लिखा गया था.

2011: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी. ये धमाके मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए थे.

1995: बंगाली लेखिका आशापूर्णा देवी का निधन हुआ.

2004: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई.

Advertisement
Advertisement