scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Indian Constituent Assembly
Indian Constituent Assembly

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1891: एम्पायर स्टेट एक्सप्रेस नाम की ट्रेन ने न्यूयॉर्क सिटी से बफेलो तक 702 किलोमीटर की दूरी सात घंटे और छह मिनट में पूरी की. इस दिन यह ट्रेन अपनी सबसे ज्यादा स्पीड, 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. जबकि इसकी औसत स्पीड 98.8 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

1949 : संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था.

1960: ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्‍सपोर्टिंग कंट्रीज का गठन किया था.

1985: ब्रिटेन का पूर्व सोवियत संघ के 25 राजनयिकों को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश देने के बाद जैसे को तैसा की नीति अपनाते हुए सोवियत संघ ने भी रूस में कार्यरत 25 ब्रितानी राजनयिकों को फ़ौरन देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया.

Advertisement

1982: हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और मोनाको की राजकुमारी ग्रेस केली की मॉटे कार्लो में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

2000: माक्रोसॉफ्ट ने Windows ME लॉन्‍च किया था.

Advertisement
Advertisement