scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 15 जून

15 जून के इतिहास में कई ऐसी की महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज है, जिनमें जापान में आई सूनामी और UEFA का गठन शामिल है.

Advertisement
X
1896 japan tsunami
1896 japan tsunami

15 जून के इतिहास में कई ऐसी की महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें जापान में आई सूनामी और UEFA का गठन शामिल है.

Advertisement

1667 में पहली बार इंसान का ब्‍लड ट्रांस्‍फ्यूजन डॉ Jean-Baptiste Denys ने किया.

1896 को भूकंप के बाद आए सूनामी को सबसे विनाशकारी माना जाता है. जापान के सानरिकू तट पर आई इस सूनामी में करीब 22,000 लोगों की मौत हो गई.

1937 सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1950 स्‍टील किंग के नाम से पहचान रखने वाले लक्ष्‍मी मित्‍तल का आज ही के दिन जन्‍म हुआ था.

1954 में आज ही के दिन यूरोप के फुटबॉल संगठन UEFA (यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन) का गठन हुआ था.

1971 में ब्रिटेन की तत्कालीन शिक्षा मंत्री मारग्रेट थैचर ने स्कूलों में बच्चों के मुफ्त दूध दिए जाने की योजना को ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा.

1988 नासा ने स्‍पेस व्‍हेकिल S-213 लॉन्‍च किया.

Advertisement
Advertisement