scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 15 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 15 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
शरद चंद्र चट्टोपाध्‍याय
शरद चंद्र चट्टोपाध्‍याय

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 15 सितंबर के इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1860: भारत के सबसे बड़े इंजीनियर समझे जाने वाले एम विश्वेश्वरैया का जन्‍म हुआ. इसे देश में इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.

1876: शरद चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ.

1890: हरक्‍यूल पॉयरॉट, मिस मार्पल और पार्क पाइन जैसे जासूसी किरदारों में जान डालने वाली अगाथा क्रिस्‍टी का जन्‍म हुआ था.

1909: तमिल नेताओं में सबसे ऊंचा कद रखने वाले सी एन अन्‍नादुरई का जन्‍म हुआ था.

1940: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन की वायुसेना ने दावा किया कि इसने हिटलर की जर्मन वायुसेना को शिकस्त दे दी है.

2008: अमरीका के सबसे बड़े बैंकों में से एक लीमैन ब्रदर्स ने अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया. यह अब तक की अमरीकी इतिहास कि दिवालिया होने की सबसे बड़ी घटना थी. लीमैन का दिवालिया होना वैश्विक मंदी के कारकों में से एक था.

Advertisement
Advertisement