scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 18 मार्च

इतिहास में 18 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थी. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले महात्मा गांधी को 18 मार्च के ही दिन ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद राजद्रोह मामले में सजा सुनाई थी.  भारत के मशहूर सदाबहार हीरो शशि कपूर का जन्म भी 18 मार्च को ही हुआ था.

Advertisement
X
Alexei Leonov and Mahatma Gandhi
Alexei Leonov and Mahatma Gandhi

Advertisement

इतिहास में 18 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थी. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले महात्मा गांधी को आज ही के दिन ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद राजद्रोह मामले में सजा सुनाई थी.भारत के मशहूर सदाबहार हीरो शशि कपूर का जन्म भी 18 मार्च को ही हुआ था.

18 मार्च 1910 को गोपाल कृष्ण गोखले ने मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा प्रावधान के लिए ब्रिटिश विधान परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखा था.

18 मार्च 1922 को ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद राजद्रोह मामले में छह साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाते वक्त जज ने कहा था कि अगर बाद में सरकार उनकी सजा कम करेगी तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी.

18 मार्च 1938 को भारत के मशहूर हीरो शशि कपूर का जन्म हुआ था. इनका असली नाम बलबीर राज कपूर है. इनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर है. इन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया.

Advertisement

18 मार्च 1940 को एडोल्फ हिटलर और मुसोलिनी ने एक मीटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें मुसोलिनी ने फ्रांस और ब्रिटेन के विरूद्ध युद्ध में जर्मनी का साथ देने पर अपनी सहमती जताई.

18 मार्च 1944 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने बर्मा की सीमा पार की.

18 मार्च 1953 को पश्चिमी तुर्की में आए भूकंप के कारण 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

18 मार्च 1965 को सोवियत संघ के वायुसेना पायलट एलेक्सी लियोनोव ने पहली बार स्पेसवॉक किया था. तब से अब तक करीब 200 से ज्यादा यात्री स्पेसवॉक कर चुके हैं.

18 मार्च 1978 को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जुल्फीकार अली भुट्टो को मौत की सजा लाहौर हाई कोर्ट की ओर से सुनाई गई.

18 मार्च 1990 को अमरीकी संग्रहालय से 500 मिलियन डॉलर की कलाकृतियों की चोरी हो गई. संग्रहालय ने इन चोरों पर 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया. इसके बावजूद भी इन कलाकृतियों का कुछ भी पता नहीं चला.

18 मार्च 2003 को ब्रिटेन की संसद ने ब्रिटेन के इराक पर हमले को अमेरिका के साथ मिलकर चलाने को सही ठहराया था.

18 मार्च 2007: वर्ल्ड कप 17 मार्च 2007 को आयरिश टीम ने सबीना पार्क जमैका में पाकिस्तान को ग्रुप मैच में हरा दिया था, इस हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था लेकिन उसे इससे भी बड़ा झटका एक दिन बाद लगा जब पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर 18 मार्च 2007 को किंग्सटन में होटल के बाथरुम में मृत पाए गए.

Advertisement
Advertisement